isant-sev-namkeen/", "https://hotelnisant.online/product/nisant-special-motichur/", "https://hotelnisant.online/product/nisant-special-pure-besan-channa-dal/", "https://hotelnisant.online/product/nisant-special-rusgulle/", "https://hotelnisant.online/product/samose-100pice/" ]

1. नायलॉन सेव 

नायलॉन सेव(Nylon Sev) बहुत ही पतली सेव होती है जिसे बेसन से बनाया जाता है. इसका स्वाद थोड़ा फीका होता है. इसका इस्तेमाल चाट में भी किया जाता है. चाट में इसे क्रंची टेस्ट लाने के लिए डाला जाता है. फीकी होने के कारण ये चाट का स्वाद भी नहीं बदलती

आलू भुजिया सेव (Aloo Bhujia Sev) को लोग आलू भुजिया के नाम से जानते हैं. इसका तो दीवाना पूरा भारत है. लोग इसे बहुत ही चाव से खाते हैं. इसे बेसन में आलू और कई प्रकार के मसाले डालकर बनाया जाता है. कहते हैं इसका स्वाद जो एक बार चख लेता है वो इसका फ़ैन हो जाता है.

2. लौंग सेव 

इसे बेसन, लौंग, काली मिर्च और अन्य मसालों से बनाया जाता है. ये बहुत ही स्पाइसी होती है. चाय के साथ इसे खाने में बड़ा मज़ा आता है. लौंग सेव को रतलामी सेव और इंदौरी सेव भी कहा जाता है. इसका इतिहास 200 साल से भी अधिक पुराना है. रतलामी सेव को 2017 में GI टैग भी मिला था. इसकी रेसिपी यहां है.

4. बेसन भुजिया 

ये भी सेव का एक प्रकार है. इसे भी बेसन से ही तैयार किया जाता है. इसमें बेसन के स्पाइसी टुकड़े भी डाले जाते हैं, ये उसका स्वाद दोगुना कर देते हैं. इसे तीखा बनाने के लिए लौंग और काली मिर्च डाली जाती है. बेसन से बनने वाली इस सेव को तीखा सेव भी कहते हैं.

5. मसाला सेव 

मसाला सेव(Masala Sev) थोड़ी तिखी होती है. इसे कई तरह के नाश्ते के ऊपर डालकर खा सकते हैं जैसे पोहा, उपमा आदि. इसे लौंग, काली मिर्च और अजवाइन डालकर बनाया जाता है.

6. राजगीरा सेव 

इस सेव को राजगीरा के आटे से बनाया जाता है. इसलिए इसे उपवास में भी खा सकते हैं. इसका स्वाद भी बहुत मज़ेदार होता है. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.