Jobs In Computer Networking Field: अगर आप भी कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी देंगे।
हाइलाइट्स
- कम्प्यूटर नेटवर्किंग में करियर बनाना है आसान
- जानें कोर्स के लिए कितनी योग्यता है जरूरी
- यहां हैं कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान
Career In Computer Networking: आज जिस तरह टेक्नोलॉजी का क्षेत्र लगातार विकास करता जा रहा है, उससे लोगों की जीवनशैली पूरी तरह बदल गई है। लोगों के पास हर तरह की सूचना एक क्लिक पर पहुंच जाती है। इसमें सबसे अहम भूमिका है कंप्यूटर नेटवर्किंग का। इसीलिए आज के समय में यह फील्ड युवाओं के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन साबित हो रहा है। इस फील्ड के जानकार आज के समय में आईटी कंपनियों की रीढ़ हैं। आईटी कंपनियों में जहां भी स्टोर डेटा को एक पूल से दूसरे पूल या अन्य कई पूल तक पहुंचाने की जरूरत होती है, वहां स्टोरेज एरिया नेटवर्क में ऐसे युवाओं की काफी मांग है। यह एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें निपुणता हासिल करने के बाद नौकरी के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता।
जानें क्या है कम्प्यूटर नेटवर्किंग (What Is Computer Networking)
सभी कम्प्यूटर्स को एक दूसरे से जोड़ने को हम नेटवर्किंग कहते हैं, जिसमें इंटरनेट भी शामिल है। इसके माध्यम से कंप्यूटर जानकारियां शेयर करते हैं। नेटवर्किंग के माध्यम से आज एक जगह बैठककर जानकारियां हासिल करने के अलावा लोगों से बातचीत व ऑफिस, बैंक, पेमेंट, म्यूजिक, वीडियो, गेमिंग जैसे सभी कार्य कर सकते हैं। यह सब बिना नेटवर्किंग के संभव नहीं है। आज के समय में बड़ी-बड़ी कॉरपोरेट कंपनीज नेटवर्किंग की मदद से लाखों रुपए की बचत कर रही हैं। इतना ही नहीं, कम्प्यूटर नेटवर्किंग की वजह से शिपिंग और ट्रैवलिंग पर निर्भरता कम हुई है।
कोर्स व योग्यता (Computer Networking Course And Qualification)
अगर आप नेटवर्किंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपको 12वीं के अलावा ग्रेजुएशन के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं। 12वीं में आपके पास कोई भी विषय हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन 12वीं के छात्रों को एक से दो माह का फाउंडेशन कोर्स कराया जाता है। जिसमें वे टेक्नोलॉजी से रूबरू होते हैं और फिर आगे की पढ़ाई करते हैं। बीटेक या कंप्यूटर हार्डवेयर, नेटवर्किंग के छात्र भी ट्रेनिंग ले सकते हैं, ताकि वे कंपनियों की मांग के अनुरूप बन सकें। स्टोरेज एरिया नेटवर्क यानी सैन। यह एक हाई-स्पीड नेटवर्क या सब-नेटवर्क है, जो कई सर्वर के लिए स्टोरेज डिवाइस के साझा पूल को आपस में जोड़ता है।
आज के समय में अधिकांश विश्वविद्यालय कम्प्यूटर नेटवर्किंग के लिए डिग्री प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं। ये डिग्री कोर्स कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल एंड कम्प्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स, कम्युनिकेशन साइंस, टेलीकम्युनिकेशंस- टेलीकम्युनिकेशंस मैनेजमेंट, टेलीकम्प्यूटिंग आदि हैं। कुछ संस्थान सिर्फ नेटवर्किंग पर ही फोकस्ड शॉर्ट-टर्म प्रोग्राम चला रहे हैं, जहां से डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है।
इन जॉब प्रोफाइल पर बना सकते हैं करियर (Career In Computer Networking)
नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर (Network Administrator)
करियर के लिए यह प्रोफाइल काफी अच्छा है। इसमें आप नेटवर्क के एनालिसिस, इंस्टॉलेशन एंड कंफिगरेशन के साथ नेटवर्क परफॉर्मेंस मॉनिटरिंग, ट्रबलशूटिंग और नेटवर्क स्क्रूटनी की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। ऑपरेटिंग सिस्टम, नेटवर्क एडॉप्टर तथा रूटर्स, स्विचेज, फायरबॉल्स का कंफिगरेशन, थर्ड पार्टी टूल का असेसमेंट भी इनके वर्क प्रोफाइल का ही हिस्सा है।
नेटवर्क इंजीनियर (Network Engineer)
इस वर्क प्रोफाइल का कार्य भी नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के समान है। हालांकि फर्म्स में एडमिनिस्ट्रेटर डे-टू-डे नेटवर्क मैनेजमेंट का काम देखते हैं, जबकि इंजीनियर सिस्टम अपग्रेडेशन, वेंडर प्रोडक्ट व सिक्योरिटी टेस्टिंग के आकलन आदि का काम भी करते हैं।
नेटवर्क प्रोग्रामर (Network Programmer)
इस वर्क प्रोफाइल पर आपको सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का कार्य करना होगा। जो बाद में नेटवर्क एनालिसिस में इस्तेमाल होता है। ऐसे प्रोफेशनल थर्ड पार्टी प्रोडक्ट के आकलन के अलावा, नेटवर्क एन्वायर्नमेंट को नई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी से अपग्रेड करने की जिम्मेदारी भी निभाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Career In Architecture: 10वीं, 12वीं के बाद कैसे बनाएं आर्किटेक्चर में करियर? जानें कोर्स और सैलरी डीटेल्स
इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर (Information Systems Manager)
इसमें आपका कार्य सुपरविजन से जुड़ा होगा। एडमिनिस्ट्रेटर, इंजीनियर, टेक्निशियन और प्रोग्रामर के काम की देखरेख के अलावा मैनेजर प्लानिंग व स्ट्रैटेजी पर भी काम करते हैं।
इंफॉर्मेशन सिस्टम मैनेजर (Information Systems Manager)
इसमें आपका कार्य सुपरविजन से जुड़ा होगा। एडमिनिस्ट्रेटर, इंजीनियर, टेक्निशियन और प्रोग्रामर के काम की देखरेख के अलावा मैनेजर प्लानिंग व स्ट्रैटेजी पर भी काम करते हैं।
नेटवर्क टेक्निशियन (Network Technician)
इस क्षेत्र में आपको हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट के सेटअप, ट्रबलशूटिंग और रिपेयर से जुड़ा कार्य करना होता है। साथ ही सर्विस टेक्निशियन को अपनी ड्यूटी के सिलसिले में ग्राहक के पास भी आना-जाना पड़ता है। लगभग सभी तरह के काम ये प्रोफेशनल्स करते हैं।
सैलरी पैकेज (Salary Package)
इस क्षेत्र में आपकी सैलरी आपके संस्थान और वर्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। हालांकि कोर्स के बाद आप आसानी से 20 से 30 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी हासिल कर सकते हैं। वहीं अगर आपने डिप्लोमा किया है तो आपको शुरूआत में 12 से 15 हजार रुपए मासिक आसानी से मिल जाते हैं।
No responses yet